सहारनपुर। पत्रकारिता की आड़ में जनता पर रौब गालिब करने और अवैध वसूली करने वालों की अब खैर नहीं। सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात सागर जैन ने साफ सुथरी छवि के पत्रकारों को बदनाम करने वाले फर्जी व तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही का बीड़ा उठाया है।
बेहट डीएसपी अभितेष सिंह की अगुवाई में सर्किल के थाना मिर्जापुर व कोतवाली बेहट में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने दोनों थानों में तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए है। पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन ने भी राहत की सांस ली है।
दरअसल, बेहट तहसील क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से कुछ लोगो ने गैंग बनाकर खुद को पत्रकार बताते हुए अपनी दहशत फैला रखी थी। फर्जी पत्रकारों की इस टोली में सब्जी बेचने वाले से लेकर, हेयर कटिंग करने वाला नाई, टायर पंक्चर लगाने वाले तक शामिल है। पुलिस को लगातार ऐसे तथाकथित और फर्जी पत्रकारों की लगातार शिकायते मिल रही थी। पुलिस ने मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए है।
पहला मुकदमा कोतवाली बेहट में दर्ज किया गया। बताया जाता है कि चैनल के नाम के बड़े बड़े स्टीकर लगी एक इंडिगो कार में सवार कुछ लोगो ने कलसिया में मिट्टी भराव कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को रोककर उसकी वीडियो बनाई, फिर पचास हजार की डिमांड की और डरा धमका कर बीस हजार रुपए ले लिए। मामले में शोएब पुत्र इरशाद निवासी टोली की ओर से साजिद सलमानी, इनाम सलमानी व इमरान निवासी बेहट, कुर्बान निवासी माजरा पानसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरा मुकदमा भी कोतवाली बेहट में ही दर्ज कराया गया है। दानिश पुत्र आरिफ निवासी गांव धौलाहेड़ी थाना चिलकाना ने बताया कि वह ट्रक में खनन सामग्री लेकर जा रहा था तो कलसिया में इंडिको कार में आए और ट्रक रोककर कागजात मांगे और ट्रक को थाने ले चलने की धमकी दी। कार सवार साजिद सलमानी, इनाम सलमानी निवासीगण बेहट, नौशाद सलमानी निवासी शाहपुर तथा इमरान निवासी रायपुर ने डरा धमका कर पंद्रह हज़ार रुपए ले लिए। इस मामले में भी पुलिस ने उपरोक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तीसरा मामला थाना मिर्जापुर में दर्ज किया गया है। यहां गांव फतेहउल्लापुर निवासी राशन डीलर रीटा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति विकलांग है और राशन वितरित करता है। आरोप है कि उसकी राशन की दुकान पर इंडिगो सवार कई लोग आए और कोई खुद को सरकारी कर्मचारी तो कोई जिलाध्यक्ष तो कोई पत्रकार बताने लगा और कम राशन देने की बात कहते हुए डरा धमका कर 14 हज़ार रुपए ले गए। पुलिस ने इस मामले में भी साजिद सलमानी, इनाम सलमानी निवासीगण बेहट तथा इमरान निवासी रायपुर सहित दो अज्ञात के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा कायम किया है
बेहट सीओ अभितेष सिंह, इंस्पेक्टर बेहट सत्येंद्र प्रकाश सिंह तथा मिर्जापुर इंस्पेक्टर बीनू चौधरी द्वारा की गई इस कार्यवाही से जनता ने भी राहत की सांस ली है। लोगो का कहना है कि जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है वे अनपढ़ या है या फिर बहुत कम पढ़े लिखे है। इन पर खबर लिखना तो दूर अपने साइन तक करने नही आते है। चर्चा है कि ये लोग क्षेत्र में पत्रकारिता का रौब गालिब कर वसूली करते थे और अपनी कार पर चैनल के बड़े बड़े स्टीकर लगाकर जनता में भ्रम फैलाकर लोगो को परेशान करते थे। पुलिस की इस कार्यवाही से आमजन में प्रशंसा हो रही है।
उधर, इस मामले को लेकर एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बेहट व मिर्जापुर में अलग अलग तीन मुकदमे दर्ज किए गए है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्दी ही इनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।