लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा रोड पर खड़े 6 लोगों कुचला मौके पर दर्दनाक मौत

उन्नाव जिले में लखनऊ-कानपुर हाईवे पर आजाद मार्ग चौराहा पर एक अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। साथ ही, रोड किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे की चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। हादसे में मां-बेटी समेत छह लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अचलगंज थाना क्षेत्र के आजाद मार्ग चौराहा पर रविवार रात एक अनियंत्रित डंपर ने एक कार व बाइक को टक्कर मारते हुए पैदल खड़े लोगों को रौंद दिया। साथ ही, डंपर चौपहिया वाहन को घसीटते हुए खाईं में घुस गया।

हादसे में कार सवार पिता-पुत्र व दामाद की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पथराव कर एक रोडवेज बस को तोड़ दिया। रोकने का प्रयास कर रहे सिपाही से भी मारपीट की। पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंचे और जाम खुलवाया।

Share
Now