
पोलैंड से ग्रीस जा रहे रायनियर के एक विमान में रविवार को बम होने की सूचना मिली है. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. ग्रीक रक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी के हवाले से जानकारी दी है. इस विमान में 190 से ज्यादा यात्री सवार थे.
ये विमान ग्रीस रायनियर जा रहा था. बम की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं. आनन-फानन में क्रू से संपर्क किया गया. विमान की सुरक्षा के लिए ग्रीक युद्धक विमानों को तैनात किया गया. विमान को एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारा गया. अब उसकी जांच की जा रही ह