अविरल मलिक को अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार “INTERNATIONAL BEST ORATOR AWARD” से किया गया पुरस्कृत|…..

युवा भाजपा नेता एवं केसरिया रक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविरल मलिक को अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार “INTERNATIONAL BEST ORATOR AWARD” से किया गया पुरस्कृत| अविरल मलिक अपने सामाजिक सेवा कार्य और संघर्ष के लिए जाने जाते हैं और आम आदमी की आवाज उठाते रहते हैं साथ ही देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत युवा जोश हमेशा राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर होकर बोलता रहता है अविरल मलिक ने थोड़ी उम्र में ही अपने आप को साबित किया है
