आपको बता दे की पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे थे। जिसके बाद उनको सोमवार की सुबह चार बजे पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से एम्स ले गई थी, लेकिन उन्हें एडमिट नहीं किया जा सका क्योंकि वहां जन सुराज के समर्थक भारी संख्या में जमा हो गए थे।
वही, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर जन सुराज पार्टी ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और पिछले पांच घंटे से पटना के आसपास घुमा रही है। पुलिस अभी तक उनका मेडिकल जांच नहीं करा पाई है और उन्हें एंबुलेंस में लेकर घूम रही है।
बता दे, बीजेपी ने भी प्रशांत किशोर को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशांत किशोर जी जगह धरने पर बैठे हुए थे, वह प्रतिबंधित क्षेत्र है। हाईकोर्ट ने भी उसे क्षेत्र में धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है।और इसके बावजूद प्रशांत किशोर वहां धरने पर बैठे हैं प्रशासन उन्हें चार दिनों से धरना खत्म करने के लिए कह रहा था। जब प्रशांत किशोर नहीं हटे तो आखिरकार विधि संवत कार्रवाई की गई।
रिपोर्ट:- कनक चौहान