अजब प्रेम की गजब कहानी: महिला ने प्रेमी और पति के साथ मिलकर किया दूसरे प्रेमी का कत्ल, जानिए फिर कैसे खुला राज़….

मेरठ में अजब प्रेम की गजब कहानी का खुलासा ,पुलिस यहां अजय नामक व्यक्ति की गुमशुदगी के मामले में तफ्तीश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय का एक महिला के साथ संबंध था. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में एक अजब ही प्रेम कहानी (Love Triangle) का खुलासा हुआ है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला ने अपने पति और एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी. इस वारदात की परतें खंगालने वाली पुलिस भी इस खुलासे से हैरान है. दरअसल पुलिस यहां अजय नामक व्यक्ति की गुमशुदगी के मामले में तफ्तीश कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अजय का एक महिला के साथ संबंध था. पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो उसने हैरान कर देने वाले खुलासे किए.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने कबूल किया कि उसने अपने पति और एक प्रेमी के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर के चरथावल स्थित दधेडू कलां के रहने वाले अजय की हत्या कर दी और लाश को अख्यितारपुर-सिमौली गांव के रास्ते पर स्थित सूखी पड़ी काली नदी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला के बताए जगह से अजय की लाश बरामद कर ली गई है. इस हत्याकांड में महिला का पति और एक अन्य प्रेमी भी शामिल था. वहीं महिला ने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने बाद उसके पति को पकड़े जाने का डर सताने लगा और उसने एक हफ्ते पहले कथित रूप से खुदकुशी कर ली.

क्या है मामला पुलिस ने बताया कि मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू कलां गांव में रहने वाला 21 वर्षीय अजय 13 नवंबर से लापता था. परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद 21 नवंबर को चरथावल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं अजय के भाई विक्रांत ने पड़ोस की रहने वाले बृजपाल उर्फ बिरजू और उसकी पत्नी सविता पर अपने भाई के अपहरण और हत्या का शक जताया.

Share
Now