कोरोना वायरस की वजह से कई महीनों से बंद पड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों की लंबे समय बाद शानदार अंदाज में वापसी हो चुकी है। खेल की शुरुआत इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच से हुई। कोरोना काल में कई बदलावों के साथ खाली स्टेडियम में हुए मैच में कप्तान जेसन होल्डर के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर सभी को चौंका दिया।
साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत और अपनी टीम की अगुआई करते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत होल्डर को आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने पिछले 20 वर्षों में वेस्टइंडीज के किसी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक भी हासिल हैं किए हैं।
पहली पारी में 42 रन पर छह विकेट सहित मैच में सात विकेट चटकाने वाले होल्डर ने करियर के सर्वश्रेष्ठ 862 रेटिंग अंक हासिल किए हैं जो अगस्त 2000 में कर्टनी वाल्श के 866 अंक के बाद किसी कैरेबियाई गेंदबाज के सर्वाधिक रेटिंग अंक हैं।