Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज रहता एक मस्त समझौता योजना वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिला स्तरीय कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष पिंकी शेखावत एवं बैंक सचिव अवतार सिंह मीणा ने अवगत कराया है कि राज्य सरकार ने भूमि विकास बैंकों के अवधि पार ऋणियों हेतु मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज रिहत एक मुश्त समझौता योजना वर्ष 2025-26 लागू की है जिससे किसानों को कर्ज चुकाने में बहुत आसानी रहेगी सचिव बैंक ने अवगत कराया कि झालावाड़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड के 1755 में ऋणी कृषक इस योजनाअंतर्गत पात्र है इन कृषकों द्वारा 26 करोड रुपए की राशि जमा करने पर राज्य सरकार द्वारा 51 करोड़ की राहत प्रदान की जानी है योजना अंतर्गत दावों के निस्तारण हेतु जिला कमेटी की बैठक बैंक अध्यक्ष पिंकी कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिस में प्रशांत चौधरी राज्य बैंक जयपुर के प्रतिनिधित्व अवतार सिंह मीणा सचिव एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां झालावाड़ एवं बैंक लेखापाल संजय कुमार देवड़ा उपस्थित हुए कमेटी बैठक में दिनांक 31 मार्च 2025 तक 112 कृषकों द्वारा 2.01 करोड रुपए की राशि नगद जमा करने के उपरांत 3.63 लाख करोड़ की राहत राशि का अनुमोदन किया गया बैंक अध्यक्ष ने जिले के भूमि विकास बैंक ऋणियों से आग्रह किया है की योजना समाप्ति दिनांक 30-6-2025 से पहले पहले उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने बैंक में पक्ष में रहने में भूमि को रहनमुक्त करावे

Share
Now