सोनमा स्थित आईटीआई कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या मामले का भी किया गया खुलासा।

बेगुसराय।बखरी थाना अन्तर्गत दिनांक 03 अगस्त 2024 को संध्या में अपराध नियंत्रण दृष्टिकोण से बखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी परि० पु०अ०नि० विक्रम चौधरी एवं सशस्त्र बल बखरी थाना के द्वारा ग्राम रामपुर स्थित रोड में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के क्रम में 01 संदिग्ध व्यक्ति को ई-रिक्शा से कुदकर भागने पर खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाये संदिग्ध व्यक्ति सें पुलिस टीम के द्वारा पुछताछ करने पर अपना नाम राकेश कुमार उर्फ राकेश साह पिता नरेश साह साकिन गढ़पुरा वार्ड संख्या 15 थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में उसके पास से 01 देशी पिस्टल एवं 01 मैगजीन बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकड़ाये अपराधकर्मी से कड़ाई से पुछताछ करने पर कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुए बताये की एक दिन पहले दिनांक 02 अगस्त 24 के संध्या में मोo मुमताज पिता मोo इलियास साकिन सोनमा, थाना बखरी, जिला बेगूसराय जो उनकी बहन के साथ बराबर मिलता जुलता रहता था (प्रेम-प्रसंग) मना करने पर जब नही माना तो अपने 01 साथी के साथ मिलकर आईटीआई० कॉलेज सोनमा के पास गोली मारकर जख्मी कर दिए थे। दर्ज कांड बखरी थाना कांड संख्या 305/24 दिनांक 04 अगस्त 24 धारा 25 (1 – बी) ए/26 आर्म्स एक्ट बरामदगी एवं जप्ती की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राकेश कुमार पिता नरेश साह साकिन गढ़पुरा, थाना गढ़पुरा, जिला बेगूसराय निवासी हैं।

Share
Now