‘BAG पॉलिटिक्स’ में अब बीजेपी की एंट्री, बीजेपी सांसद ने प्रियंका गाँधी को थमा दिया खास बैग……

इस बार संसद का शीतकालीन सत्र वाकई ना भुलने वाला सत्र बन गया है ,या ये कहे की इतिहास में दर्ज होने लायक बन गया है। इस सत्र में धक्काकांड से लेकर बैग पॉलिटिक्स तक का नजारा देखने को मिला है. प्रियंका गाँधी इन दिनों अपने बैग को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। प्रियंका गाँधी संसद ‘फिलिस्तीन तो कभी बांग्लादेश बैग लेकर चर्चाओं में रही। इसी बीच ओडिशा से बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को ‘1984’ लिखा हुआ बैग देकर बीजेपी की तरफ से इस बैग पॉलिटिक्स में में एंट्री ली. जहां अपराजिता सारंगी ने कहा कि प्रियंका के बैग्स के जरिए दिए जा रहे संदेशों के जवाब में उन्होंने यह बैग खास तौर पर तैयार करवाया है.

बैग के जरिये ‘1984’ का संदेश
बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रियंका गांधी को जो बैग दिया, उस पर ‘1984’ लिखा हुआ था. बैग की बनावट में 1984 के सिख विरोधी दंगों की झलक दिखाने के लिए खून के छींटों को दर्शाया गया था. अपराजिता ने इसे कांग्रेस की गलतियों और उस दौर की त्रासदी को याद दिलाने वाला प्रतीक बताया.

Share
Now