जयपुर के अजमेर रोड 200 फीट बाईपास स्थित होटल उमराव हवेली में द डार्क नाइट का उद्घाटन,

Oplus_131072

  • राजधानी जयपुर के अजमेर रोड 200 फीट बाईपास स्थित होटल होटल उमराव हवेली में द डार्क नाइट का उद्घाटन,
  • बेहतरीन फैसेलिटीज के लिए जाना जाता है होटल उमराव हवेली,
  • गन मान्य लोगों की मौजूदगी में हुई ग्रैंड ओपनिंग,
  • राजस्थानी झलक के साथ टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम करेगा होटल उमराव हवेली,

जयपुर,,,
राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित होटल उमरा हवेली में डार्क डार्क नाइट का उद्घाटन दीपावली के शुभ अवसर पर किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सरवन सिंह जी बगड़ी, महामंडलेश्वर बालकिशन जी आदि उपस्थित हुए और उमराव होटल हवेली की टीम को ग्रैंड ओपनिंग के लिए शुभकामनाएं दी,,

सरवन सिंह जी बगड़ी ने कहा है कि होटल उमराव हवेली आने वाले लोगों के लिए बेहतरीन फैसेलिटीज प्रोवाइड कराएगा, और टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम करेगा और राजस्थानी झलक यहां दिखती है, जिससे बाहर से आने वाले लोगों को यहां तमाम फैसेलिटीज बेहतर तरीके से मिलेंगी,, वही महामंडलेश्वर बालकिशन जी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की,

वहीं इस मौके पर डॉ रामदेव सिंह पूर्व आईपीएस ,किशन सिंह जी राठौड़, महावीर जी खर्रा आदि भी उपस्थित हुए और होटल उमरा हवेली की टीम को शुभकामनाएं दी,
वही होटल उमरा हवेली की टीम ने बताया कि होटल उमराव हवेली में तमाम फैसेलिटीज मौजूद हैं और आने वाले गेस्ट के लिए बेहतर से बेहतर फैसेलिटीज दी जाएगी साथ ही, आने वाला गेस्ट को यहां राजस्थानी झलक भी दिखेगी,

और होटल उमराव हवेली बहुत जल्द नई बुलंदियों को छूएगा ऐसे हम सब कामना करते हैं,, इस मौके पर उदय प्रताप सिंह,, बादल खेरवा,, विनोद राव,, वीर प्रताप ,,जगदीश प्रजापत आदि मौजूद रहे,,

Share
Now