मुसलमान संगठित नहीं है इसीलिए 18% होने के बाद भी लीडरशिप नहीं- बोले-बादल, हम सिर्फ 2% लेकिन….

  • मीडिया एजेंसी ANi के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा,’
  • मुसलमानों की आबादी लगभग 18% है लेकिन उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है.
  • क्योंकि वे एकजुट नहीं हैं,
  • हम 2% हैं लेकिन हम श्री अकाल तख्त साहिब के तहत एकजुट हैं।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुस्लिम लीडरशिप को लेकर बयान दिया है और इसे सिख लीडरशिप से जोड़कर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर भी बयान देते हुए कहा है कि वह उन्हें सिख नहीं मानते हैं, क्योंकि भगवंत मान सिखों का इतिहास भी नहीं जानते।

https://x.com/ANI/status/1739268740787896572?s=20

दरअसल सुखबीर सिंह बादल ने मुसलमानों को लेकर कहा कि देश में इतनी बड़ी तादाद होने के बावजूद वह एकजुट नहीं हैं जबकि सिख सिर्फ 2 प्रतिशत होकर भी एकजुट हैं।


मुसलमानों को लेकर क्या बोले सुखबीर सिंह बादल?


मीडिया एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा,”मुसलमानों की आबादी लगभग 18% है लेकिन उनके पास कोई नेतृत्व नहीं है क्योंकि वे एकजुट नहीं हैं, हम 2% हैं लेकिन हम श्री अकाल तख्त साहिब के तहत एकजुट हैं। मैं अपील करता हूं आप सभी से अनुरोध है कि विभाजित न हों और एकजुट रहें।”

बादल ने मुसलमानों को लेकर कहा कि उनके पास किसी तरह का पावर नहीं है और उनकी कोई एक पार्टी नहीं है, उनके ऊपर बाबरी जैसे हमले हुए। इसके अलावा सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि अकाली दल देश कई हिस्सों में अपनी इकाइयां स्थापति करेंगे और अकाली दल का विस्तार करेंगे।

Share
Now