सिगरेट के पैसे मांगने दुकानदार को पड़ा भारी! काट डाला….

यह घटना देहरादून की है जहां सिगरेट पी, गुटखा खाया और निकले दुकानदार ने पैसे मांगने की हिम्मत की तो युवक गुस्सा हो गए। और दुकानदार पर एक साथ टूट पड़े। धारदार हथियारों से हमला कर कान भी काट दिया। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना रेलवे स्टेशन के गांधी रोड पर गेट की है। यहां पर संजय गुप्ता निवासी गांधी रोड पान की दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे उनकी दुकान पर चार-पांच युवक आए। उन्होंने पहले सिगरेट पी और फिर गुटखा लिया।

वही गुप्ता ने इस सामान का पैसा मांगा तो वे भड़क गए। सभी ने गुप्ता पर एकसाथ हमला बोल दिया। उन्होंने पहले संजय गुप्ता को दुकान से बाहर निकाला और घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। इसके बाद धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में उनका कान कट गया।

Share
Now