अमरोह डबल मर्डर : हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार की….

गुलालपुर के जंगल में फार्म हाउस पर डबल मर्डर की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री योगी पल-पल की खबर ले रहे हैं। देवरिया में हुए खूनी संघर्ष में कई लोगों की जान चली जाने के बाद लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।अमरोहा जिले के गजरौला थाना इलाके के गंगापार के गांव गुलालपुर में फार्म हाउस पर अनिरुद्ध और रतनपाल की हत्या करते समय हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी इस निर्ममता को बयां कर रही है। हत्यारों ने धारदार हथियार से अनिरुद्ध और रतनपाल के सिर, कमर और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए थे जिससे दोनों के सिर की हड्डी और पसलियां टूट गई थीं। दिल को भी नुकसान हुआ था। सिर की हड्डी टूटने और बहुत ज्यादा खून बहने से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की पुष्टि हुई थी। डॉक्टर का अंदाजा है कि हमलावरों ने किसी कुल्हाड़ी जैसे भारी हथियार से हमला किया था।गौरतलब हो कि गजरौला थानाक्षेत्र में गंगापार के गांव गुलालपुर में स्थित फार्म हाउस में सोमवार की रात परिसर के मालिक गोलू उर्फ अनिरुद्ध और रतनपाल भाटी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। नौकर जीत सिंह पर भी हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जीत सिंह का मेरठ में उपचार चल रहा है।

Share
Now