उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार के साथ बढ़ रहे डायरिया के मरीज स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ा रहे हैं।
पिछले तीन दिन से लगातार डायरिया से पीड़ित मरीजों की मौत हो रही है। शनिवार को डायरिया से पीड़ित एक और बालक की मौत हो गई।
वही सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने सभी चिकित्साधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे बुखार के साथ-साथ डायरिया की रोकथाम के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
अस्पताल आने वाले बच्चों को समय से उपचार दिया जाए। सीएमएस डॉ. मदनलाल ने बताया कि बच्चे को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।