तुर्कि में एकबार फिर आया जोरदार भूंकप, 23 लोग घायल होने की सूचना,5.3 रही भूकंप की तीव्रता

तुर्किये के दक्षिणी क्षेत्र में गुरुवार की रात में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटकों से कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और 23 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था।

Share
Now