बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ का तूफान तैयार,जानिए क्या होने वाली है गदर 2 कीओपनिंग कलेक्शन …..

‘गदर 2’ का तूफान जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘गदर’ का सीक्वल बिल्कुल वैसा ही माहौल बना रहा है।
सनी देओल का तारा सिंह अवतार, जनता ने पहली बार 2001 में बड़े पर्दे पर देखा था। अब ‘गदर 2’ में तारा सिंह फिर से पाकिस्तान जा रहा है। इस बार वो अपने बेटे के लिए सरहद पार करता नजर आएगा।
22 साल बाद आ रहे सीक्वल के लिए जनता की एक्साइटमेंट कैसी है। इसका सबूत फिल्म की एडवांस बुकिंग है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ‘गदर 2’ बहुत बड़ा धमाका करने वाली है।
इसकी एडवांस बुकिंग बहुत दमदार है और अनुमान इशारा कर रहे हैं कि इस साल के कई बड़े रिकॉर्ड ‘गदर 2’ से ढेर होने वाले हैं।
सनी देओल की फिल्म को मिली एडवांस बकिंग, लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड फिल्मों को मिली सबसे बड़ी बुकिंग्स में से एक है. इन फिल्मों की बात करें तो अभी तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की ‘पठान’ को मिली है। शाहरुख की कमबैक फिल्म के ओपनिंग डे के लिए, सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 5.5 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए थे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेशनल चेन्स में ‘गदर 2’ के 2.85 लाख टिकट एडवांस में बुक हुए। यानी ये लॉकडाउन के बाद किसी बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी बुकिगं है।
‘गदर 2’ का ओपनिंग कलेक्शन–
ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान कहता है कि पहले दिन ‘गदर 2’ का कलेक्शन 33-35 करोड़ रुपये के करीब होने वाला है। लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे सेंटर्स का सपोर्ट फिल्म की कमाई और धुआंधार करवा सकता है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म के शुरुआती रिएक्शन बहुत पॉजिटिव नहीं हैं। रफ़्तार में एक छोटा सा स्पीड ब्रेकर आ सकता है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘गदर 2’ की कहानी इसे कितने दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करवाती है।