फेमस होने के लिए यूट्यूबर ने 1 लाख के पटाखे लगाकर कार को लगाई आग! देंखे वीडियो….

आज के इस दौर में लोग बहुत कम समय में पॉपलुर होना चाहते हैं, जिसके लिए वह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सहारा लेते हैं। कुछ ऐसा ही करने की चाह में एक यूट्यूबर का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। मशहूर यूट्यूबर अमित शर्मा ने कार के ऊपर 1 लाख से ज्यादा पटाखे फोड़े और इसका पूरा वीडियो बनाया।

अमित शर्मा ने सबसे पहले टेप की मदद से पटाखों को कार के ऊपर से चिपकाया। यूट्यूबर ने कार के ऊपर 5,000 से 10,000 पटाखे लगाए। अमित ने सिर्फ कार के शीशों पर पटाखे नहीं लगाए। इसके बाद यूट्यूबर ने कार को आग लगा दी। इस पूरी घटना को शूट किया गया। काफी देर तक पटाखों के बुझने के बाद भी धमाकों की आवाजें आती रहीं और कार के शीशे काले हो गए।

इस घटना के बावजूद कार की बैटरी पूरी तरह से सही थी। सभी पटाखे फोड़कर अमित शर्मा ने कार चलाने का प्रयास किया। पहले कार को स्टार्ट होने में समय लगा और बाद में स्टार्ट हो गई। हालांकि बाद में यह फिर बंद हो गई। अब इस वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया है लेकिन इसके कारण का पता नहीं चल पाया है।

Share
Now