यूपी TET पेपर लीक मामले में प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है. मीडिया से खास बातचीत में अखिलेश बोले- जब से राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से पेपर लीक मामला सामने आ रहा है. ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी पेपर लीक की घटना हो चुकी है. और हर बार विशेष जांच दल इस मामले की जांच करती है. लेकिन, विशेष जांच दल की जांच कौन करेगा? सरकार के कुछ लोगों को बचा रही है ये सरकार. इस सरकार को नौकरी नहीं देनी हैं बच्चों को.
TET पेपर लीक मामले में Akhilesh Yadav ने Yogi सरकार पर साधा निशाना, जाने क्या बोले….
