मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी की मुश्किलों में इजा़फा- लगा यह बड़ा आरोप- गौमांस खिलाकर….

लखनऊ ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है का आरोप झेल रहे मौलाना कलीम सिद्दीकी के खिलाफ मुजफ्फरनगर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मौलाना पर चरथावल निवासी एक युवक ने पैसे देकर धर्मांतरण कराने के आरोप लगाते हुए कलीम सिद्दीकी समेत सात आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

युवक का आरोप है कि उन्होंने चार लाख रुपये का लालच देकर धर्मांतरण कराया और जबरदस्ती गोमांस खिलाने के प्रयास किया. युवक की तहरीर पर पुलिस ने धर्मांतरण कानून के तहत मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि यूपी में धर्मांतरण गैंग का आरोप लगाते हुए मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.कस्बा निवासी अमित प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात वर्ष 2014 में एक फर्नीचर शोरूम में हाजी सलीम से हुई थी. उसने चार लाख रुपये देने और पसंद की युवती से शादी कराने का लालच देकर उसका धर्मांतरण करना चाहा.

फिर मई 2014 में उसे आरोपी फुलत स्थित मदरसे में ले गए जहां मौलाना कलीम सिद्दीकी ने कलमा पढ़वाकर युवक का धर्म परिवर्तन करने के बाद नया नाम अब्दुल्ला रखा. इसके बाद उसे महाराष्ट्र जमात में ले जाकर नमाज व कलमा पढ़ना सिखाया गया. वहां से साल 2015 में उसे मदरसा देवबंद में उर्दू व अरबी भाषा सीखने के लिए भेजा गया, जहां उसे अन्य धर्मों के युवक-युवतियों को मुस्लिम धर्म में शामिल कराने के लिए कहा गया.

पीड़ित का आरोप धर्मांतरण के लिए दिए गए चार लाख रुपये

पीड़ित ने बताया कि धर्म परिवर्तन कर उसे चार लाख रुपये दिए गए, जिनसे उसने चरथावल में एक प्लाट खरीद लिया. युवक का आरोप है कि 25 अक्तूबर को हाजी सलीम, दिलशाद, जाहिद मुल्ला, नौशाद छोटा, यामीन और इसरार प्रधान उसके घर एक टिफिन में गोमांस लेकर आए और उसे खाने के लिए कहा.

इनकार करने पर आरोपी उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चले गए. इतना ही नहीं युवक ने बताया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत अन्य आरोपियों ने एक साल पहले उससे एक वीडियो बनवाकर अन्य धर्मों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिलवाए गए. बाद में उस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल अलकलम पर वायरल कर दिया गया, जो अब भी इस चैनल पर मौजूद है

Share
Now