बेटी को लव मैरिज करना पड़ा भारी , पिता ने दी ये ख़ौफ़नाफ़ सज़ा….

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहा बेटी ने घर से भागकर निकाह किया तो पिता ने बेटे के साथ मिलकर चाकू से गला काट कर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। यही नहीं बीच बचाव में आए दामाद सहित दो अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इधर कायनात और सलमान घर से कुछ ही दूर पर किराए के मकान लेकर रहने लगे, शुक्रवार शाम को कायनात को एक रिश्तेदारी में निकाह कार्यक्रम में जाना था लिहाजा वह अपने हाथों में मेहंदी लगाने के लिए पड़ोसी युवती के पास पहुंची थी, इस बीच कायनात के पिता और भाई हाथ में चाकू लेकर पहुंचे और अपनी बेटी का गला काट दिया। मौके पर चीख-पुकार सुन सोहर सलमान भी पहुंचा तो बीच बचाव में आरोपियों ने उस पर भी हमला बोल दिया, यही नहीं जब घायल कायनात और सलमान को अस्पताल लेकर जाने लगे तो आरोपी पिता-पुत्र ने फिर से रास्ते में घेर कर दोबारा कायनात पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि शौहर सलमान को एसटीएस में भर्ती कराया गया है। इस पूरे घटनाक्रम में तत्काल मौके पर पहुंचे एसएसपी सहित पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार हत्यारोपी य की तलाश शुरू कर दी है।

Share
Now