शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में डाली मछली, अनोखा केस देख डॉक्टर भी हैरान ..

बीजिंग: चीन से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में खुद 20 cm लंबी जिंदा Eel Fish घुसा ली !

वो मछली प्राइवेट पार्ट से होते हुए शख्स के पेट में चली गई. Eel Fish ने शख्स की आंत में कई जगह काट लिया.!

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शख्स के पेट में बहुत तेज दर्द हुआ और वह डॉक्टर को दिखाने हॉस्पिटल पहुंचा !

बता दें कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके शख्स के पेट से Eel Fish को निकाल दिया है. पेट से निकालते समय भी मछली जिंदा थी.

गौरतलब है कि शख्स ने अपने पेट की कब्ज को दूर करने के लिए ऐसा किया था.

प्राइवेट पार्ट में Eel Fish डालने से कब्ज सही हो जाती है !

डॉक्टरों ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि Eel Fish की मदद से कब्ज ठीक हो सकती है. ऐसे जानलेवा नुस्खों को करने का रिस्क नहीं लें !

Share
Now