डेरा प्रमुख राम रहीम की दोबारा बिगड़ी तबीयत-दिल्ली एम्स में किया गया रेफर…

रोहतक: रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. राम रहीम को मंगलवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जेल से दिल्ली एम्स अस्पताल ले जाया गया.

जून में 100 घंटे इलाज के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से मिली थी छुट्टि: 
पिछले माह 11 तारीख को ही 100 घंटे जांच व उपचार के बाद राम रहीम को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. पेट की बीमारी के चलते राम रहीम का उपचार पीजीआईएमएस के 11 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम कर रही थी. जांच के लिए उसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था. 

राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने साध्वियों के यौन शोषण का दोषी करार दिया था, जिसके चलते उनको 20 साल की सजा सुनाई गई. पंचकूला से उनको रोहतक की सुनारिया जेल लाया गया था, तभी से राम रहीम जेल में है. 

इससे पहले छह जून को स्वास्थ्य कारणों के चलते उसको पुलिस की एक टीम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लेकर गई थी, जहां चार दिन उपचार चला.

मेदांता अस्पताल में राम रहीम का दो बार कोरोना टेस्ट हुआ. पहले टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वीरवार को जांच पड़ताल के बाद अस्पताल की ओर से राम रहीम को छुट्टी दे दी गई. इसके बाद पुलिस उसे लेकर रोहतक आ गई थी.

Share
Now