पुलिस ने भ्रूण को नागरिक अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने मामले में भादंसं की धारा 318 के तहत मुकदमा कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत एकत्रित कराए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।
सोनीपत में गोहाना रोड पर मयूर विहार की गली नंबर-26 के सामने सूखे नाले से करीब पांच माह का भ्रूण मिला है। भ्रूण देखकर एक युवक ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। भ्रूण मिलने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही भ्रूण को नागरिक अस्पताल में रखवा दिया गया है।
सिटी थाना पुलिस को सूचना मिली कि मयूर विहार की गली नंबर-26 के सामने नाले में भ्रूण पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया जांच में सामने आया कि यह करीब पांच माह के लड़के का भ्रूण है। सिटी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों को सूचना दी। पुलिस अब भ्रूण फेंकने वालों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने भ्रूण को नागरिक अस्पताल में रखवाया है। मामले में भादंसं की धारा 318 के तहत मुकदमा कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एफएसएल की टीम को बुलाकर सबूत एकत्रित कराए हैं।साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।