जब अंतिम संस्कार में अपने इकलौते बेटे को पिता ने बांधा सेहरा- जानिए पूरा मामला..

  • मोटरसाईकल का टूटी सड़क होने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिस कारण प्रदीप सिंह गंभीर जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया।
  • इस दर्दनाक घटना के कारण इलाके में शौक की लहर है,
  • क्योंकि मृतक लड़का अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था,
  • हजारों नम आंखों ने मृतक प्रदीप सिंह को विदाई दी
  • और सेहरा बांध कर अंतिम संस्कार किया।

पंजाब

गांव सेखवें में उस समय शौक की लहर दौड़ गई, जब माँ-बाप का इकलौता बेटा प्रदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी सेखवें की मोटरसाईकल का संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा का शिकार हो गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार प्रदीप सिंह अपनी रिश्तेदार के विवाह पर गया था, जिसका आज पेपर था और वह अपने बुलेट मोटरसाईकल पर बीती शाम वापस अपने गांव आ रहा था।
गांव सद्दा सिंह वाला गाँव के नजदीक जब वह पहुंचा तो उसके मोटरसाईकल का टूटी सड़क होने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिस कारण प्रदीप सिंह गंभीर जख्मी हो गया और उसने दम तोड़ दिया।

इस दर्दनाक घटना के कारण इलाके में शौक की लहर है, क्योंकि मृतक लड़का अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था, हजारों नम आंखों ने मृतक प्रदीप सिंह को विदाई दी और सेहरा बांध कर अंतिम संस्कार किया।

Share
Now