Uttarakhand: प्रदेश के ईन जिलों में बिछेगा सड़कों का जाल…

देहरादून:उत्तराखंड की आधी आबादी देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर के जिलों में है, लेकिन इन्हीं जिलों में कुल 42.43 फीसदी ही सड़कें उपलब्ध हैं। इसकी वजह से लोगों को आए दिन जाम से जूझना पड़ रहा है। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

उत्तराखंड में सड़कों की कुल लंबाई 47 हजार किमी से अधिक है। प्रति लाख आबादी के हिसाब से 428.58 किमी की सड़कें निर्मित हैं। वहीं, राज्य में आन रोड पंजीकृत वाहनों की संख्या 30.90 लाख से अधिक है। हालांकि, कुछ सालों पहले उत्तराखंड में यूपी से कम वाहनों पर टैक्स पड़ता था।  

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के जिन जिलों देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में 52 फीसदी आबादी रह रही है। वहां कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 77.68 है, लेकिन सड़कों की कुल लंबाई इसके अनुपात में बहुत कम है। अप्रैल, 2020 तक लोनिवि के अधीन कुल 37,319 किमी की सड़कों में 27,807.80 किमी पक्का व 9511.20 किमी कच्चा मोटर मार्ग है।

टिहरी में सबसे ज्यादा 690 किमी सड़कें
उत्तराखंड में प्रति लाख जनसंख्या के अनुसार टिहरी जिला सबसे अव्वल है। यहां प्रतिलाख पर 690 किमी तो इसके बाद अल्मोड़ा में 616 किमी लंबी सड़कें उपलब्ध हैं। वहीं, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व बागेश्वर इस मामले में क्रमश: सबसे पीछे हैं।

जनपदवार सड़कों की लंबाई (किमी) मार्च 2019 तक
सड़कों की लंबाई    जनपद

8768    पौड़ी
6768     देहरादून
4470    यूएसनगर
4381    टिहरी
4306     नैनीताल
3968    अल्मोड़ा
3828    हरिद्वार
2846    चमोली
2290    पिथौरागढ़
1665    चंपावत
1336    उत्तरकाशी
994    बागेश्वर
886    रुद्रप्रयाग

Share
Now