सलमान ने खुद को किया आइसोलेट, जानें वजह..

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. सलमान बिग बॉस-14 को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या वो आने वाले एपिसोड के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं. 

सलमान खान ने हाल ही में राधे फिल्म की शूटिंग शुरू की. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दिशा पटानी नजर आएंगी. इन सबके बीच, सलमान बिग बॉस सीजन 14 के होस्ट के रूप में भी लौटे हैं.

बता दें कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पिछले 2-3 महीनों में काम फिर से शुरू किया है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा था. हालांकि, कोरोना का डर अब भी जारी है. ये केवल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश के खतरा बना हुआ है.

Share
Now