Uttrakhand:BJP प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास कोरोना पॉजिटिव- प्रदेश के नेताओं में हड़कंप…

देहरादून: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और उनके बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.  बंशीधर भगत ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिये दी है.

उन्होंने बताया है कि उनका कोरोना परीक्षण पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटाइन में रखा है. बंशीधर भगत के बेटे और बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि देहरादून से लौटने के बाद विकास को बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें विकास कोरोना पॉजिटिव पाए गए.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पार्टी के अन्य नेताओं को लेकर भी चिंता बढ़ गई है क्योंकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लगातार पार्टी की बैठकों में शामिल रहे हैं. उनके गृहप्रवेश के कार्यक्रम में भी 21 अगस्त को कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की थी, जिनमें खुद सीएम और राज्यपाल समेत संगठन और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे. 

Share
Now