Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष का हाजी महबूब मंसूरी ने जयपुर मे किया इस्तकबाल…

जयपुर
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग भीलवाड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष अली मंसूरी ने बताया कि अखिल भारतीय मंसूरी समाज संस्था के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हाजी महबूब जी मंसूरी ने आज जयपुर में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवयुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान एमडी चोबदार साहब से मुलाकात कर उनको बधाई दी और गुलदस्ता और सोल दे कर एमडी चोबदार साहब का इस्तकबाल किया

साथ ही हाजी महबूब जी मंसूरी ने एमडी चोबदार साहब को बताया कि राजस्थान का मंसूरी समाज हमेशा से कांग्रेसी रहा है और आगे भी कांग्रेसी रहेगा मंसूरी समाज ने कांग्रेस को हमेशा से मजबूत किया है।।


महबूब जी मंसूरी ने चोबदार साहब से गुजारिश करी की आप मंसूरी समाज के युवाओं को अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी मे ले ताकि मंसूरी समाज अल्पसंख्यक विभाग को और मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे

Share
Now