ईगल्स उड़ान एकेडमी के छात्र-छात्राओं का अटल, नवोदय व सर्वोदय विद्यालयों में चयन…

कैराना। कस्बे की ईगल्स उड़ान एकेडमी के आठ छात्र-छात्राओं का ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु सरकार द्वारा संचालित अटल, नवोदय एवं सर्वोदय विद्यालयों में चयन हुआ है। एकेडमी प्रबंधन ने चयनित छात्र-छात्राओं को मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया है।

तहसील परिसर के पीछे नवीन नगर कॉलोनी में स्थित ईगल उड़ान एकेडमी के संचालक मुबारिक रावल व वकील चौहान ने बताया कि उनकी एकेडमी में कोचिंग प्राप्त करने वाले आठ छात्र-छात्राओं का अटल आवासीय विद्यालय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय(सर्वोदय) तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र-2025-26 के लिए चयन हुआ है। इन छात्र-छात्राओं में अरमान चौहान, शादान, अब्दुल्ला, नाहिद, तरब, साद, हमजा, अहमद शामिल है। इनमें अरमान चौहान गांव दभेड़ी खुर्द निवासी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान का पुत्र है, जबकि अब्दुल्ला क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी एवं राष्ट्रीय पुरस्कार भगीरथ प्रयास सम्मान से विभूषित मुस्तकीम मल्लाह का बेटा है। प्रवेश परीक्षा में चयनित शादान व नाहिद आपस में भाई-बहन है। वह क्षेत्र के गांव भूरा निवासी दीन मोहम्मद के बच्चे है। छात्र अब्दुल्ला का चयन पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय(सर्वोदय) के लिए हुआ है, जिसने सहारनपुर मंडल में चौथा स्थान प्राप्त किया है। अब्दुल्ला ने कक्षा आठ तक की शिक्षा कैराना के खुरगान मार्ग पर स्थित जामिया हमीदिया तालीम-उल-कुरान से प्राप्त की है। वहीं, चयनित छात्र-छात्राओं को ईगल्स एकेडमी प्रबंधन द्वारा मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया है। संचालक मुबारिक रावल व वकील चौहान ने बताया कि उनकी एकेडमी सरकार द्वारा संचालित स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु कोचिंग कराती है। एकेडमी सितंबर-2024 से संचालित है, जिसमें अभी तक दर्जनों छात्र-छात्राएं कोचिंग प्राप्त कर चुके है। उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share
Now