गढ़चिरोली : कोरची तहसील के शिल्पकार व निर्माता पुर्व जिला परिषद सदस्य स्व रामकिशोर अर्जुनवार जी की पत्नी, गढ़चिरोली जिला कांग्रेस कमेटी के पुर्व जिला अध्यक्ष विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार तथा जिला मध्यवर्तीय सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी श्री कैलाशचंद्र अर्जुनवार की माताश्री स्व. खेमनबाई रामकिशोर अर्जुनवार के निधन पश्चात हाल ही में गढ़चिरोली में श्रंद्धाजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ।
विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार के निज निवास में संपन्न श्रंद्धाजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़चिरोली शहर के नगर सेठ श्री रामस्वरूप काबरा ने किया।
श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में गढ़चिरोली चिमूर लोकसभा के पुर्व सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारक श्री अशोक नेते, गढ़चिरोली जिले के वरिष्ठ पत्रकार तथा दलित बहुजन समाज के वरिष्ठ नेता श्री रोहिदास राऊत, प्रसिद्ध व्यापारी श्री जुगलकिशोर काबरा, सेवानिवृत्त वन परिक्षेत्र अधिकारी एस टी विधाते, नगर परिषद गढ़चिरोली के पुर्व सभापति चंद्रशेखर भडांगे, नगर परिषद गढ़चिरोली के पुर्व पार्षद
नंदकिशोर काबरा, शिक्षण संस्थापक श्री गोवर्धन चौहान, संपादक श्री नरेंद्र माहेश्वरी, विजय साळवे, संजय बारापात्रे, मंगेश रणदिवे, उमेश काबरा, प्रशांत आलमपटलावार, प्रा. जितेन्द्र गव्हारे, प्रा. रेणुका, वाघमारे, पांडुरंग पराते, त्रिलोकी शर्मा, सुरेश बिटपल्लीवार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री संजय मेश्राम, संतोष भांडेकर, प्रा. हर्षल गेडाम, सुनील गोंगले,
श्रीमती कविता बारापात्रे, अलोने साहेब, श्रीमती कल्पना ताई अलोने, श्रीमती मने, श्रीमती मुच्छलवार, श्रीमती बुरलावार, श्रीमती गंधेवार, श्रीमती आवारी, श्रीमती पिपरे, श्रीमती जोरगेवार, श्री बावने आदि लगभग 90 महिला पुरूषों ने श्रंद्धाजलि अर्पण किया।
श्रंद्धाजलि कार्यक्रम का संचालन इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली के प्राध्यापक श्री राजन बोरकर ने किया।
इस अवसर पर सभी उपस्थितों के साथ ही कार्यक्रम पश्चात गढ़चिरोली चिमूर लोकसभा सांसद डॉ नामदेवराव किरसान तथा गढ़चिरोली शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सतिश विधाते द्वारा शोक-संतप्त प्रकाश आर अर्जुनवार, श्रीमती मीना प्रकाश अर्जुनवार,चैतन्य प्रकाश अर्जुनवार तथा मानसी प्रकाश अर्जुनवार को शोक-संवेदना व्यक्त किया।
स्व. खेमनबाई रामकिशोर अर्जुनवार श्रंद्धाजलि कार्यक्रम संपन्न
