राकेश टिकैत से महिला पत्रकार उलझी !! टिकैत ने लगाया महिला पत्रकार पर फिजिकल टच करने का आरोप जानें पूरा मामला…

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर एक महिला पत्रकार पर फिजिकल टच करने का आरोप लगाया है। सवाल के जवाब में टिकैत ने महिला पत्रकार से भाग जाने के लिए कहा।

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने अड़ियल रवैये और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बुधवार को उन्होंने आपा खोते हुए एक टीवी पत्रकार पर बदतमीजी करने और फिजिकल टच करने का आरोप लगा दिया।

टीवी चैनल का नाम लेते हुए कहा कि मुझे कोई जवाब नहीं देना है। टिकैत ने अपने समर्थकों से कहा कि महिला पत्रकार का वीडियो बनाओ। यह वाकया उस वक्त का है जब महिला पत्रकार गाजीपुर बॉर्डर पर टिकैत से एक सवाल कर रही थी

सवाल पूछने के दौरान पहले तो टिकैत ने जवाब देने से इनकार किया। उनके समर्थन में मौजूद किसानों ने नारेबाजी की। इसके बाद टिकैत ने पत्रकार पर फिजिकल टच और बदतमीजी करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि आप भारत को बदनाम करती हैं। इतना ही नहीं टिकैत ने पत्रकार से भाग जाने के लिए भी कहा। महिला पत्रकार का आरोप है कि टिकैत व उनके लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की।

Share
Now