महिला विधायक के देवर की फॉर्च्यूनर कार ने इंजीनियर दंपत्ति को मारी टक्कर मौके पर मौत ! मासूम बच्चा….. - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

महिला विधायक के देवर की फॉर्च्यूनर कार ने इंजीनियर दंपत्ति को मारी टक्कर मौके पर मौत ! मासूम बच्चा…..

देश की कोयले की राजधानी कहे जाना वाले झारखंड के धनबाद में हिट एंड रन का एक बड़ा मामला सामने आया है. घटना में एक सत्ता में धमक रखने वाले रसूखदार घराने की फॉर्च्यूनर कार की चपेट में आकर बीसीसीएल में कार्यरत एक इंजीनियर दंपत्ति की मौत हो गई. इस हादसे में दंपत्ति का बेटा भी घायल हुआ है. उसका इलाज कोलकाता के एक बड़े अस्पताल में चल रहा है. बच्चे की हालत भी नाजुक बताई जा रही है.

दरअसल, घटना शुक्रवार रात 11-12 बजे धनबाद थाना क्षेत्र के धैया इलाके में हुई. बीसीसीएल में सर्वेयर के पद पर कार्यरत राणा दास और उनकी पत्नी मानसी दास की कार की टक्कर से मौत हो गई. राणा के भाई का कहना है कि राणा अपने बेटे ऋषभ दास को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए हुए थे. उनकी पत्नी भी साथ गई हुई थीं.

दो फॉर्च्यूनर कार में हो रही थी रेस

बेटे को दिखाने के बाद राणा बाइक से पत्नी और बेटे को लेकर घर वापस आ रहे थे. रास्ते में दो फॉर्च्यूनर कार के चालक आपस में रेस लगा रहे थे. फॉर्च्यूनर कार (JH 10 CF 0045) बहुत तेज रफ्तार में थी. कार ने भाई की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण भाई और उसकी पत्नी कई फीट दूर तक हवा में उछल गए

भाई राणा दास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मानसी को इलाज के लिए पहले SNMMCH ले जाया गया था. फिर वहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. रास्ते में ही मानसी की मौत हो गई. इस हादसे में भाई के बेटा ऋषभ दास भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका कोलकाता के अस्पताल में इलाज जारी है.

झरिया की विधायक के देवर की कंपनी की है गाड़ी

राणा दास के भाई का कहना है कि जिस कार ने भाई की बाइक को टक्कर मारी है वह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी M/S सिंह नेचुरल्स & pvt ltd की है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भाजपा नेता रागिनी सिंह भी अस्पताल पहुंची थी. उन्होंने परिवार को सांत्वना दी. वहीं बीसीसीएल के अधिकारियों ने राणा दास के बेटे के इलाज के लिए हर संभव मदद की बात कही है.

Share
Now