कर्नाटक में मुख्यमंत्री (CM) बदलने की चर्चाओं और राजनीतिक हलकों में बढ़ रही अटकलों के बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अचानक स्थिति स्पष्ट कर दी है.
सुरजेवाला पार्टी एकजुट है
सुरजेवाला ने साफ कहा राज्य के मुख्यमंत्री अगर सिद्दारमैया ही रहते है तो कोई बदलाव नहीं किया जायगा। आपको बता दे की इस बयान से ये तो स्पष्ट हो गया है की पार्टी में अंदरखाने कोई मनमुटाव नहीं है , पार्टी में एकजुटता देखि जा सकती है।
खड़गे ने हाई‑कमांड का दोहराया भरोसा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा कि मुख्यमंत्री बदलने से जुड़े किसी भी निर्णय का अधिकार पार्टी हाई‑कमांड के पास है, यानी केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा—स्थानीय स्तर पर कोई फैसला नहीं होगा ।
CM सिद्धारमैया–DK शिवकुमार एकजुट
सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने माईसूरु में मीडिया के सामने हाथ उठाकर कहा कि सरकार “पाँच साल पत्थर की तरह मजबूत” चलेगी, किसी भी प्रकार का विभाजन नहीं है ।
वरिष्ठ नेतृत्व (सिद्धारमैया + शिवकुमार) एकजुट दिख रहा है, और Surjewala विधायक‑वार पहल करके स्थिति मजबूत कर रहे हैं। विधायक‑वार असंतोष की स्थिति है, लेकिन पार्टी अभी इसे स्थानीय स्तर पर ही संभाल रही है।