कस्टडी में जाते हुए नवाब मलिक का ट्वीट बोले तुम्हारा वक्त है हमारा दौर आएगा!! नहीं डरने वाला हूं…

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी दे दी है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट के फैसले के बाद नवाब मलिक के ऑफिशियल ट्वविटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा…तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!

बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए भूचाल देने वाला रहा। आज सुबह ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर रेड की और कुछ घंटे छानबीन के बाद वे मलिक को लेकर दफ्तर पहुंचे। ईडी सूत्रों के अनुसार, नवाब मलिक कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। नवाब मलिक पर अंडरवर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तारी की गई है।

गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक को ईडी ने मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां ईडी के अधिकारियों ने मलिक से 14 दिन की कस्टडी मांगी। लेकिन कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी को 8 दिन की रिमांड दी। यानि नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे।

ईडी की आठ दिन की कस्टडी के बाद भी नवाब मलिक के चेहरे पर शिकन बिल्कुल नजर नहीं आई। मलिक के ऑफिशियल ट्वविटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा…. तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा!!

गौरतलब है कि नवाब मलिक की गिरफ्तारी होते ही महाराष्ट्र की महा अघाड़ी सरकार हरकत में आ गई है। केंद्र पर हमला करते हुए तंज कसा कि केंद्र सरकार ने अफजल की तरह पीछे से हमला किया है। रावण और कंस का भी अंत हुआ, यही हिन्दुत्व है। शिवसेना नेता छगन भुजबल ने ऐलान किया कि महा अघाड़ी सरकार मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।

Share
Now