यह कहां आ गए हम: लिंग परिवर्तन कर सविता से बनी ललित शादी भी की कोचिंग संस्थान से इश्क का भूत…..

मथुरा के महावन थाना इलाके में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के लिए लिंग परिवर्तन कराया और फिर दोनों ने शादी कर ली।मामला यह है कि राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली सविता सिंह ने 2021 में जयपुर में कोचिंग करने के लिए गई थी। वहां उसने एक लड़की पूजा से दोस्ती कर ली, जो उसके साथ ही कोचिंग कर रही थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं और वे एक दूसरे से प्यार करने लगीं।

बता दे की सविता ने 31 मई 2022 को इंदौर के एक अस्पताल में अपना लिंग परिवर्तन कराकर ललित सिंह बन गया। इसके बाद दोनों ने नवंबर 2024 में जयपुर के आर्य समाज वैदिक संस्थान मंडल में शादी कर ली। लेकिन पूजा ने अपने परिवार को इस बारे में कुछ नहीं बताया। जब उसके पिता ने उसकी शादी के लिए एक लड़का देखा, तो पूजा ने उन्हें बताया कि वह भरतपुर में बीएड करना चाहती है। इसके बाद वह भरतपुर चली गई और अपना मोबाइल बंद कर लिया।

वही, जब पूजा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो जयपुर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने पूजा का मोबाइल सर्विस लाइन पर लगाया और उसकी लोकेशन महावन थाना इलाके में मिली। इसके बाद पुलिस ने पूजा और ललित को एक मेडिकल कॉलेज से पकड़ लिया। साथ ही पुलिस ने बताया कि पूजा ललित के साथ रहना चाहती है। अब पूजा को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now