लखनऊ कोर्ट में संजीव ऊर्फ जीवा को मारने के बाद क्या बोला शूटर! कहा हम…..

यूपी की राजधानी लखनऊ में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट कोर्ट परिसर के पास उस समय लोग एकदम सन्न हो गए जब कोर्ट के परिसर में गोली चलने की आवाज आई वहां मौजद हर कोई-हक्का बक्का रहा गया।

इसमें सबसे बड़ी बात यह रह कि शूटर वकील की ड्रेस में अदालत परिसर में पहुंचे थे और घटना को अंजाम दे दिया। यूपी के कुख्यात माफिया और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा माहेश्वरी की लखनऊ में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
कोर्ट परिसर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी वकीलों ने पत्रिका को बताया कि आज कोर्ट में थोड़ी भीड़ थी। उन्होंने बताया कि संजीव माहेश्वरी जीवा सुनवाई का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक शूटर आया और संजीव जीवा पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एक महिला की गोद में बच्ची थी। मासूम बच्ची के पीठ पर गोली लगी है, जो पेट से निकल गई है। तो वहीं महिला के अंगूठे में गोली लगी है।

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने वाले शूटर ने क्या बोला
इस दौरान एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी प्रत्यक्षदर्शी वकील ने बताया कि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा अपनी जान बचाने के लिए अंदर की ओर भागा और वह कुछ मिनट तक बेसुध पड़ा रहा प्रत्यक्षदर्शी वकीलों ने बताया कि उस समय शूटर यह कह रहा था कि हम संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को मारने आए थे अपने काम को अंजाम दिया और मार दिया।

पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
वहीं मौके से शूटर विजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह जौनपुर का रहने वाला है। फिलहाल पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एक समय दवाखाना पर संजीव जीवा काम करता था
जीवा के खिलाफ गैंगस्टर सहित 26 मामले हैं दर्ज
90 के दशक में जब शामली मुजफ्फरनगर जिले का कस्बा था। तब कस्बे में स्थित पैथोलॉजी लैब पर संजीव जीवा काम करता था। मुजफ्फरनगर में एक दवाखाना पर संजीव जीवा काम करता था। लोग उसे डॉक्टर कहने लगे थे। बताया जाता है कि पैथोलॉजी लैब के मालिक ने एक बार उसे कई दिन से अपने फंसे पैसे लेने भेजा और जीवा पैसे ले आया।

Share
Now