उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज हुआ संपन्न ।

उत्तराखंड विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र आज संपन्न हो गया… सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट सहित 7 विधेयक पास हुए। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चार दिनों तक चले सत्र के कामकाज की जानकारी देते हुए बताया कि चार दिनों का सत्र काफी कामकाजी रहा….कोरोना महामारी के बीच सभी विधायकों ने नियमों का पालन किया….सत्र कुल 19 घंटे 10 मिनट तक चला….जिसमें अनुपुरक बजट पास कराए जाने के साथ ही कुल 485 सवाल उठाए गये जिसका सरकार ने जवाब दिया……आपको बता दे कि सदन की कार्यवाही 21 दिसंबर से शुरू हुई थी सदन की कार्यवाही तीन दिनों के लिए तय की गई थी लेकिन विपक्ष की मांग के बाद सदन की कार्यवाही को एक दिन के लिए और बढ़ाया गया जिसमें विपक्ष की ओर से जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाया गया….

Share
Now