क्या दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सत्ता का ख्वाब टूट गया? केजरीवाल के साथ इस बड़े नेता को भी….

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिली है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रवेश वर्मा ने उन्हें करारी शिकस्त दी। बीजेपी ने इस सीट पर प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया था। प्रवेश वर्मा ने इस चुनाव में अपनी राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने बाजी मारी, जबकि संदीप दीक्षित शीला दीक्षित के बेटे हैं।

आम आदमी पार्टी के अन्य बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर हार मिली है, जबकि दिल्ली की सीएम आतिशी को भी कड़ी टक्कर मिली और उनकी हार का खतरा बना हुआ है। चुनाव से पहले केजरीवाल ने कहा था कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई, तो वह चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे और मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम बनाएंगे, लेकिन दोनों ही बड़े नेता हार गए।

रुझानों में आम आदमी पार्टी चुनाव हार चुकी है, हालांकि, बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है। रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 21 सीटों पर आगे चल रही है।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now