गे डेटिंग ऐप के जरिए बने शिकार जीआरपी ने किया गैंग का हुआ पर्दाफाश………

समलैंगिक डेटिंग एप पर युवकों को फंसाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का जीआरपी ने भंडाफोड़ किया है।
गैंग ने पतंजलि में इलाज के लिए आए बिहार के युवक को एप के जरिए फंसाकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कनखल ले जाकर लूटपाट की थी।

आपको बता दें जीआरपी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल गया है। दो फरार हैं। पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी।

शनिवार को एसपी रेलवे अजय गणपति कुंभार ने रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में पत्रकार वार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि पांच मई को ऋषभ कुमार निवासी ग्राम थरैया थाना मोहनियां, कैमूर बिहार इलाज के लिए हरिद्वार आया था।

वहा उसे मारपीट कर डरा-धमकाकर एटीएम कार्ड निकालकर पिन नंबर पूछा और यूपीआई के जरिये करीब 30 हजार रुपये लूट लिए। साथ ही मोबाइल फोन, सोने की चेन, अंगूठी लूट ली थी।

पीड़ित कनखल थाने पहुंचा तो उसे नगर कोतवाली और वहां से जीआरपी थाने जाने के लिए कहा। तब उसने थाने आने के बजाय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई।

एसपी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर जीआरपी और एसओजी की टीम जांच-पड़ताल में लगाई गई।

आरोपी पिछले काफी समय से इस अपराध को अंजाम दे रहे थे। पहले भी एप के माध्यम से कई लोगों को फंसाकर अन्य जगहों पर ले जाकर लूट को अंजाम दिया। लेकिन बदनामी के डर से पीड़ित पुलिस तक नहीं पहुंचे हैं।

Share
Now