LAC पर चीनी सैनिकों को देंगे मुंहतोड़ जवाब ‘वज्र’ और ‘त्रिशूल’! जानिए क्या है तैयारी….

बात शांति की हो रही थी और गलाने वाली ठंड में चीन सैनिकों ने तार लगे डंडों और पत्थरों से भारतीय सेना पर हमला किया था. गलवान में दोनों देश की सेना हथियारों का इस्तेमाल नहीं करती लेकिन चीन ने गैरपारंपरिक हथियारों का इस्तेमाल कर बता दिया कि वो किस हद तक जा सकता है. गलवान से सबक लेकर अब हिंदुस्तान भी तैयार है. लद्दाख और अरुणाचल में चीन सीमा पर डटे जवानों के लिए ऐसे गैर पारंपरिक हथियार तैयार हो रहे हैं जो दुश्मन को उसी अंदाज में जवाब देंगे. वज्र, त्रिशूल, सैपर पंच, दंड और भद्र ऐसे हथियार हैं जो हैं तो पारंपरिक, लेकिन टेक्नोलॉजी से जुड़ कर काफी घातक हो गए हैं. हर हथियार की अपनी खासियत है.

Share
Now