- सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे
- प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने जारी किए लॉकडाउन के आदेश
Lockdown in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर लॉकडाउन लगने जा रहा है. इस बार उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लागू होगा. 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
इस लॉकडाउन के दौरान यातायात सेवाएं एक बार फिर बंद कर दी गई हैं. ट्रेनें चलेंगी. इसके साथ ही ज़रूरी सेवाएँ छोड़कर बाकी बाज़ार पूरी तरह से बंद रहेगा. दवाओं और सब्जी जैसी दुकानें खुलेंगीं
इससे पहले बिहार के 9 जिलों में वहां के डीएम ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या के कारण शासन ने यह निर्णय लिया है। लॉकडाउन के दौरान जहां रोज 50 से सौ के बीच संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अनलॉक के दौरान 500 से 1000 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे हैं।