Utttrakhand: आज दोपहर 1 बजे से दूरदर्शन पर 10Th-12Th-छात्रों की होगी पढ़ाई! - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Utttrakhand: आज दोपहर 1 बजे से दूरदर्शन पर 10Th-12Th-छात्रों की होगी पढ़ाई!

रिपोर्ट हमजा राव

शुक्रवार दोपहर एक बजे से दूरदर्शन सरकारी स्कूलों के छात्रों का क्लासरूम बनने जा रहा है। दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक कक्षा नौ, दस और 12 वीं के छात्रों की विज्ञान की पढ़ाई शरू होगी।

गुरुवार को डीडी-उतराखंड और शिक्षा विभाग के साथ इस पर करार हो गया है। ज्ञानदीप कार्यक्रम के तहत रोजाना आधा आधा घंटे के तीन एपिसोड प्रसारित होंगे। शिक्षक वीडियो के जरिए छात्रों को विज्ञान और अंग्रेजी की पढ़ाई कराएंगे। एमओयू पर समग्र शिक्षा अभियान के एपीडी डॉ. मुकुल कुमार सती और दूरदर्शन से कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र रावत ने हस्ताक्षर किए। डीडी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्र थलेड़ी ने बताया कि लेक्चर यूट्यूब पर भी अपलोड किए जाएंगे।

यहां होगा प्रसारण ’ डीडी फ्री डिश- 41 ’ डिश टीवी – 229 ’ डेन- 137 ’ एयरटेल – 400 ’ वीडियोकॉन – 889 ’ टाटा स्काय – 1195 ’ हाथवे – 483 ’ सिटी केबल – 671 ’ लखनऊ – 237 ’ बिग टीवी – 250 ’ नेट विजन -138

Share
Now