May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव परिणाम: सबसे कम उम्र की जिला पंचायत सदस्य बनीं शालिनी

देहरादून जिले की जिला पंचायत केदार वाला सीट से दयावती जीती हैं। दयावती निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

– वहीं डोईवाला महाविद्यालय में विकासखंड डोईवाला के लिए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज भी जारी है। अब तक 36 में से 28 ग्राम प्रधान, 40 में से 28 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। जिला पंचायत के 05 सीटों में से 03 सीटें घोषित हो गई हैं!

शालिनी पौड़ी में सबसे कम उम्र (22 वर्ष) की जिला पंचायत सदस्य बनी हैं। शालिनी ने सुलमोड़ी सीट से जीत हासिल की है।

अभी तक अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के सभी ब्लॉकों में सभी ग्राम प्रधान के परिणाम आ चुके हैं। टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिले में अभी मतगणना जारी है।

इसी तरह अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और पौड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्य के सभी परिणाम आ चुके हैं। टिहरी, देहरादून और रुद्रप्रयाग जिले में अभी मतगणना जारी है।

जिला पंचायत सदस्य

 के लिए अल्मोड़ा में 37, ऊधमसिंह नगर में 19, चंपावत में 02, नैनीताल में 02, पिथौरागढ़ में 32, बागेश्वर में 19, चमोली में 26, पौड़ी में 31 , टिहरी में 19, देहरादून में 8 और रुद्रप्रयाग में 18 पदों पर परिणाम आज चुके हैं। उत्तरकाशी में अब तक कोई परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

10:48 AM, 22-OCT-2019- अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के ताड़ीखेत ब्लॉक में मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे पंचायत चुनाव की कउंटिंग चली। ब्लॉक के सभी परिणाम घोषित हो गए हैं। अल्मोड़ा में प्रधान के 1160 पदों में से 860 पदों पर चुनाव हुआ। 266 लोग निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए थे।

– सोमवार देर शाम तक 485 पदों पर ही परिणाम घोषित हुए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 391 पदों में से 348 पदों पर चुनाव हुआ। देर शाम तक 158 पदों पर ही परिणाम घोषित हो पाया था। 42 लोग पहले ही निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिए गए थे।

– जिला पंचायत के 45 पदों में से 42 सीटों पर चुनाव हुआ। इस पद के लिए तीन लोग पहले ही निर्विविरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

ऊधमसिंहनगर जिले की सबसे हॉट सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी गंगवार की पुत्रवधू रेनू गंगवार ने अभी तक की सर्वाधिक 9589 वोटों से जीत अर्जित की है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपनी विधानसभा की पांच सीटों में से तीन सीट भी नहीं बचा पाए।

– गदरपुर खटोला जिला पंचायत सीट से श्रीनाथ विश्वास, बरीराई जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कमला नयाल, खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमिता विश्वास, गदर पुरा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी परमीत कौर और खेमपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन सिंह जीती हैं।

– अभी तक आए नतीजों में निर्दलीयों के साथ ही भाजपा के बागी भारी पड़ते दिख रहे हैं। काशीपुर की प्रतापपुर सीट पर भाजपा के बागी विपिन कुमार करीब 700 वोटों के अंतर से जीते हैं। यहां कांग्रेस के रवि ढींगड़ा दूसरे स्थान पर रहे हैं।

– ऊधमसिंह नगर में  प्रधान के कुल 376 पद हैं। इनमें से 349 पर चुनाव हुए, जबकि 15 लोग पहले ही निर्विरोध प्रधान चुन लिए गए थे। सोमवार को शाम नौ बजे तक 162 के नतीजे घोषित हो चुके थे।

– क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 273 पद में से 266 पर चुनाव हुए। सात लोग पहले ही निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुन लिए गए थे। नौ बजे तक कुल 101 पदों पर ही नतीजे घोषित हो पाए थे। जिला पंचायत सदस्य के कुल 35 पदों पर चुनाव हुआ। देर शाम तक किसी भी पद के लिए परिणाम घोषित नहीं हुआ था।

ऊधमसिंहनगर जिले की सबसे हॉट सीट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी गंगवार की पुत्रवधू रेनू गंगवार ने अभी तक की सर्वाधिक 9589 वोटों से जीत अर्जित की है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपनी विधानसभा की पांच सीटों में से तीन सीट भी नहीं बचा पाए।

– गदरपुर खटोला जिला पंचायत सीट से श्रीनाथ विश्वास, बरीराई जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कमला नयाल, खानपुर पूर्व जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अमिता विश्वास, गदर पुरा जिला पंचायत सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी परमीत कौर और खेमपुर जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सुमन सिंह जीती हैं।

– अभी तक आए नतीजों में निर्दलीयों के साथ ही भाजपा के बागी भारी पड़ते दिख रहे हैं। काशीपुर की प्रतापपुर सीट पर भाजपा के बागी विपिन कुमार करीब 700 वोटों के अंतर से जीते हैं। यहां कांग्रेस के रवि ढींगड़ा दूसरे स्थान पर रहे हैं।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को शुरू हुई मतगणना आज मंगलवार को भी जारी है। कई मतगणना केंद्रों में आज सुबह परिणाम आए तो कहीं अभी भी मतगणना हो रही है। रुद्रप्रयाग जनपद में तीनों विकासखण्डों में मतगणना पूरी हो चुकी है। यहां कुल 265 ग्राम प्रधान, 106 क्षेत्र पंचायत और 18 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए हैं। साथ ही 50 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं।

रुद्रप्रयाग में 165 पदों के परिणाम हो चुके घोषित

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद रुद्रप्रयाग में ग्राम प्रधान के 265, क्षेत्र पंचायत की 106 और जिला पंचायत की 18 सीटों पर चुनाव हुआ था। सोमवार को इन पदों की मतगणना शुरू हुई। सोमवार देर शाम तक लगभग 55 फीसदी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए थे। वहीं गुप्तकाशी के सल्या गांव में अराजक लोगों ने देर रात को एक वाहन को आग के हवाले कर दिया है।

Share
Now