उत्तराखंड लॉकडाउन: मुश्किल हालात में किराये पर रह रहे लोग

कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन असरदार साबित हो रहा है पर वही लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ा है। कई को सरकार से राहत मिली, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी बहुत से लोगों का काम धंधा पटरी पर नहीं लौटा है। इनमें सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई, जो किराये के मकान में रह रहे हैं और किराये पर दुकान ली हुई है। ऐसे में काम धंधा बंद होने से इन दिनों किराये के परेशान हैं।
हालांकि, संकट के ऐसे समय में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने किरायेदाराें का या तो किराया माफ कर दिया है या फिर आगे किश्तों में देने की बात कही है। ऐसे लोगों की जमकर सराहना हो रही है।

लॉकडाउन लागू होने के बाद स्थानीय प्रशासन और सरकार ने मजदूरों व छात्रों पर किराये के लिए दबाव न बनाने की हिदायत दी थी। कुछ लोगों पर इसका प्रभाव भी हुआ, लेकिन कई ने इस हिदायत को दरकिनार कर दिया।किरायेदारों ने इस बीच कानूनी मदद भी ली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा कुशवाह ने बताया कि उन्होंने कई मसले किरायेदारों और मकान मालिकों के सुलझाए हैं।इस बीच कुछ मकान मालिक किराये के लिए दबाव बना रहे हैं तो कुछ ने किरायेदारों को किराया किश्तों में बांटकर राहत भी पहुंचाई है।

Share
Now