उत्तराखंड सरकार राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दो बड़े तोहफे देने जा रही है। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्मार्ट राशन कार्ड वितरण और परिवहन की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने की घोषणा करेंगे।
सरकार ने राज्य स्थापना समारोह की कार्ययोजना बना ली है। उसके मुताबिक, सात नवंबर से समारोह का आगाज होगा और 11 नवंबर तक कई कार्यक्रम जारी रहेंगे। मुख्य समारोह नौ नवंबर को देहरादून में होगा। 20वें राज्य स्थापना दिवस के ये कार्यक्रम पांच दिन तक लगातार जारी रहेंगे।
सीएम ने किए दो बड़े ऐलान-
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत मुख्यमंत्री स्मार्ट राशन कार्ड की लांचिंग करेंगे। योजना के तहत करीब 23 लाख राशन उपभोक्ताओं को स्मार्ट राशन कार्ड का वितरण शुरू होगा। इस कार्ड से उपभोक्ता प्रदेश और प्रदेश से बाहर किसी भी स्थान पर राशन ले सकेंगे। राशन कार्ड की प्रत्येक यूनिट की आधार लिकिंग होगी। इससे राशन वितरण में पारदर्शिता रहेगी।
मुख्यमंत्री परिवहन की सभी सेवाओं के ऑनलाइन होने की लांचिंग करेंगे। सारथी और वाहन पोर्टल के माध्यम से परिवहन विभाग की अभी तक 50 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं। करीब एक दर्जन सेवाएं और ऑनलाइन हो जाएंगी। इनमें बाहर से खरीदे जाने वाले वाहनों के पंजीकरण, ट्रेड रजिस्ट्रेशन के अलावा बसों के टैक्स ऑनलाइन जमा करना शामिल है। लाइसेंस और निजी वाहनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा हो चुका है।