Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

उत्तराखंड: चुनावी साल में कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, 15 अगस्त तक ..

वर्षों से विभागीय पदोन्नति का इंतजार कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों की मुराद चुनावी साल में पूरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभागीय पदोन्नति समितियों (डीपीसी) की बैठक 30 जुलाई तक संपन्न करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व प्रभारी सचिवों के अलावा सभी विभागाध्यक्षों को आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए गए हैं। 

पदोन्नति चयन वर्ष के लिए होंगी इसलिए परिणामी रिक्तियों को भी इसमें शामिल कर लिया जाए। पदोन्नति और खाली पदों के सापेक्ष सभी पदोन्नतियां 15 अगस्त तक संपन्न हो जाएं।

डीपीसी की बैठकें और पदोन्नति की डेडलाइन तय करने पर मुख्यमंत्री और अपर मुख्य सचिव का आभार, लेकिन विभागाध्यक्षों को भी ताकीद किया जाए कि वे एसीआर का अड़ंगा लगाकर पदोन्नति की राह रोकने की कोशिश न करें। ऐसा करने पर एसोसिएशन इसका कड़ा विरोध करेगी।

Share
Now