उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की समीक्षा बैठक, संक्रमण से बचाव के उपायों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हलद्वानी में नैनीताल जिले में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति और बचाव के उपायों पर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा की टेस्टिंग, सेनेटाइजेशन तथा क्वारेंटाइन में भी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साथ ही अधिकारियों को इस समय अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस संकट काल में ग्राम प्रधानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन को उनकी हर संभव मदद के लिए कहा गया है। ताकि बाहर से आने वाले हमारे भाई-बहनों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कोई भी भूखा न सोए इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

रावत ने माना कि प्रदेश में कोरोना जांच लैब काफी कम है। इसके लिए केंद्र सरकार से वार्ता चल रही है। जल्द ही इस पर सकारात्मक परिणाम सामने आने की संभावना है। अल्मोड़ा में जल्द ही जांच लैब स्वीकृत होने की संभावना है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में तमिलनाडु में फंसे उत्तराखंडवासियों के लिए जरूरी सूचना देते हुए कहा की जो भी भाई-बहन अपने राज्य लौटना चाहते हैं, उनके लिए आज शाम 7 बजे एक विशेष ट्रेन चेन्नई से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी। कृपया आसपास के सभी लोग 5 बजे तक नेहरू स्टेडियम(चेन्नई) गेट नं-2 अथवा अपने निकटतम पुलिस थाने पहुंचे।

Share
Now