धामी कैबिनेट में शामिल रहे हरक सिंह रावत की बगावत का अंदेशा लगते ही बीजेपी ने रविवार की रात ही उन्हें बर्खास्त कर दिया था. माना जा रहा है कि उत्तराखंड में धामी मंत्रिमंडल के एक अहम चेहरे हरक सिंह रावत कांग्रेस का दामन थामेंगे. बीजेपी को उनके बागी तेवरों का अहसास पहले से था, इसलिए रविवार की रात ही उनको पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निकाल दिया गया. इसको लेकर पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के साथ बातचीत की. चुनाव से पहले हरक सिंह रावत को बीजेपी से बाहर किए जाने पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने हमेशा हरक सिंह रावत को सम्मान दिया है, यहां तक की मैंने व्यतिगत रूप से भी उनकों बहुत आदर दिया. जब भी विकास की बात होती थी, स्थितियां जब असहज होती थीं हमने उसमें भी रास्ता निकाला.
Uttarakhand : हरक सिंह को बाहर कर बीजेपी ने खेला मास्टर स्ट्रोक? CM प धामी ने दिया ये जवाब
