उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े Fertility कैंप का आयोजन, मुकेश नर्सिंग होम पर डॉ रेखा गर्ग ने कराया…..

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े Fertility कैम्प का आयोजन आज शामली जनपद के मुकेश नर्सिंग होम पर हुआ, जहाँ पर डॉ रेखा गर्ग ने इस कैंप का आयोजन कराया, और नर्सिंग होम पर आने वाली सभी को बताया की कैसे निःसंतान लोग इस कैंप के माध्यम से संतान होने का सुख पा सकते है, हर इंसान चाहता है कि उसके घर में बच्चों की किलकारियां गूंजें लेकिन कुछ लोग संतान सुख से वंचित रह जाते हैं. कुछ कारणों से उनके शरीर में प्रजनन प्रक्रिया नहीं हो पाती है. इसके बाद वे निराश हो जाते हैं लेकिन अब बड़े शहरों की तरह देहरादून में भी लोग आईवीएफ तकनीक से संतान सुख ले रहे हैं.

आईवीएफ विशेषज्ञ बताया कि हमारे पास ज्यादातर बांझपन की शिकार महिलाएं आती हैं. वे लोग सालों साल मां बनने की कोशिश कर थक चुकी थीं और मायूस थीं. हमारे पास ऐसे मरीज आते हैं, तो मूल्यांकन किया जाता है कि आखिर दिक्कत है कहां. कई बार इलाज दवाइयों से मुमकिन हो जाता है, तो कभी छोटी सर्जरी करनी पड़ती है, जो दूरबीन से की जाती है. इतने से काम नहीं बन पाता है, तो हम एडवांस ट्रीटमेंट की तरफ जाते हैं. इसके लिए आईवीएफ और आईयूआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. अगर महिला में अंडे बनने की दिक्कत हो, तो दवाइयां देते हैं, जिससे अंडे बनते हैं और महिला नेचुरली कंसीव कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि आईवीएफ तकनीक के जरिए संतान सुख पाने का उन कपल्स का सपना साकार हो पा रहा है, जो किसी ना किसी शारीरिक समस्या, प्रजनन संबंधित समस्याओं के कारण माता-पिता नहीं बन पाते हैं.

Share
Now